Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोक अदालत को और ज्यादा प्रभावी बनाने के प्रयास

लोक अदालत को और ज्यादा प्रभावी बनाने के प्रयास

2017.05.26 08 ravijansaamna
मंच पर मौजूद न्यायधीश एवं डीएम व एसएसपी

न्याय अधिकारियों संग प्रशासनिक अधिकारियों ने किया मंथन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्रधिकरण की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय सभागार में शुक्रवार को आठ जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियो के सम्बन्ध मे बैठक संपन्न हुयी। बैठक मे नोडल अधिकारी एवं अपर जिला जज आर.पी.सिंह ने बैठक में आये सभी अधिकारियो से अपील की राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से विभागों में लम्बित अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराए। उन्होंने एसएसपी से अनुरोध किया कि लोक अदालत के लिए भेजी जाने वाली सम्मन को शीघ्रता से तामिल कराये। उन्होंने सभी विभागीय अधिकरियो से प्रयास करके लोक अदालत को सफल बनाने की अपील की। बैठक में न्यायलय परिसर की सुरक्षा के सम्बन्ध में अध्यक्ष बार एसोसिएशन धर्म सिंह यादव द्वारा एसएसपी से अनुरोध किया गया। जिस पर एसएसपी अजय कुमार ने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था देंने व पुलिस अधिकरियो के भ्रमण का रोस्टर जारी करने का आश्वासन दिया। बैठक में जिलाधिकारी नेहा शर्मा, एसएसपी अजय कुमार, अध्यक्ष बार एसोसिएशन धर्म सिंह यादव सहित सभी प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।